Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर। पावन श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की आराधना में लीन कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी 3 अगस्त रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी और महादेव घाट से इंद्रावती नदी का जल लेकर श्री शंकर देवालय, प्रतापगंज में श्री भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जायेगा। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा पहली बार कांवड़ यात्रा का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तमाम तैयारियों को पूरा करने ज़िम्मेदारी कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज युवा संगठन को सौंपी गयी है। 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से श्री शंकर देवालय, प्रतापगंज में कांवड़ यात्रा के लिये कांवड़ियां व श्रद्धालुजन एकत्रित होंगे। वहाँ से महादेव घाट पहुँच कर इंद्रावती नदी का जल ग्रहण कर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा कांवड़ यात्रा आरंभ होगी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनों से कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का पुण्य लाभ प्राप्त करने आग्रह किया गया है।