11 बजे तक छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर 29.90 प्रतिशत मतदान

Must Read

11 बजे तक छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर 29.90 प्रतिशत मतदान

रायपुर। 11 बजे तक छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 32.92% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 25.29% मतदान हुआ है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) के रूप में स्काउट-गाइड और एनएसएस कैडेट की सेवाएं ली जा रही हैं। ये वोटर असिस्टेंट मतदाताओं को सूची में नाम ढूंढ़ने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं का सहयोग दे रहे हैं। मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This