|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ति- शहर में दशकों से व्यापारियों के सबसे सशक्त संगठन के रूप में कार्यरत छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन आगामी दिनांक 27 अक्टूबर 2025 दिन- सोमवार को स्थानीय हटरी धर्मशाला शक्ति के प्रथम तल स्थित सभागार में रखा गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए चैंबर की शक्ति इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि 27 अक्टूबर को रात्रि 7:00 बजे से दीपावली मिलन कार्यक्रम होगा जिसमें आने वाले दिनों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के संगठन को मजबूत बनाने सदस्यता अभियान पुन प्रारंभ करने, विगत दिनों चैंबर की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सप्ताह में एक दिन शहर के समस्त छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्णता बंद रखने के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे, साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आने वाले दिनों में निर्धारित कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वन के संबंध में भी चर्चा की जाएगी, चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि 27 अक्टूबर को होने वाली बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के समस्त सदस्यों, गल्लाकिराना व्यापारी संघ, सराफा संघ, मेडिकल एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी संघ, कीटनाशक दवा विक्रेता संघ, दवाई विक्रेता संघ, टू व्हीलर, फोर व्हीलर ऑटो पार्ट्स संघ, जिला चावल उद्योग संघ, हार्डवेयर रंग पेंट विक्रेता, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल व्यापारी संघ, छोटे बड़े होटल व्यवसायी संघ, सब्जी विक्रेता संघ, मोबाइल विक्रेता संघ, फोटो स्टूडियो एवं फोटोग्राफर संघ, बर्तन व्यापारी संघ, एवम समस्त अन्य व्यापारी संगठनों को बैठक में आमंत्रित किया गया है, तथा सभी व्यापारी संघ के प्रमुखों को इसकी सूचना दी जा रही है, चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि 27 अक्टूबर को होने वाली बैठक महत्वपूर्ण बैठक है तथा इसमें सभी चैंबर सदस्य एवं शहर के विभित्र व्यापारिक संगठनों के सदस्य भी आवश्यक रूप से पहुंचे एवं बैठक के पश्चात आगंतुकों के सम्मान में स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया है
बैठक में सभी संगठनों की उपस्थिति से ही होगा बंद का निर्णय
चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि 27 अक्टूबर की बैठक में सभी छोटे-बड़े व्यापारी संगठनों की उपस्थिति एवं उनके सुझाव के आधार पर ही सप्ताह में एक दिन बैंड का ठोस निर्णय लिया जाएगा, तथा पिछली बैठक में इस संबंध में चर्चा की गई थी, किंतु 27 अक्टूबर की बैठक महत्वपूर्ण बैठक है तथा सभी संगठन प्रमुख इस बैठक में पहुंचकर अपने सुझाव दें ताकि आने वाले दिनों में सभी व्यापारी संगठन एकजुटता के साथ इस बंद के निर्णय को ले सके
शहर में प्रत्येक छोटे व्यापारियों को जोड़ा जाएगा चैंबर की सदस्यता से
चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि वर्तमान में चेंबर की सदस्यता को देखते हुए शहर के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को चैंबर की सदस्यता दिलाई जाएगी तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों के हितों में काम करने वाला संगठन है एवं जितने अधिक से अधिक सदस्य होंगे उतना संगठन मजबूत होगा, तथा आने वाले दिनों में शहर में चेंबर की सदस्य संख्या 1000 करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

