अवैध बालिका गृह से 26 बच्चियां अचानक हुई गायब, मचा हड़कंप

Must Read

26 girls suddenly disappear from illegal girls home

नयी दिल्ली : देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल राजधानी भोपाल में चल रहे अवैध बालिका गृह से बड़ी संख्या में लड़कियों के गायब होने का मामला सामने आया. लड़कियों के इस तरह गायब होने की घटना से सियासी पारा भी हाई हो गया है. वहीं हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि ये बच्चियां अलग-अलग राज्यों के शहरों से यहां आई हुईं थीं. बिना अनुमति चल रहे इस बालिक गृह के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि बालिका गृह में कुल 68 बच्चियां रह रही थीं. इनमें से 26 बच्चियां अचानक गायब हो गईं. जबकि 41 बच्चियां अब भी हैं. इस बालिका गृह में गुजरात से लेकर झारखंड, राजस्थान की लड़कियां रह रही थीं. मध्य प्रदेश के रायसेन, छिंदवाड़ा और बालाघाट जैसे शहरों से भी लड़कियां यहां पर थीं. ये बालिका सुधार गृह भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में स्थित है.

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This