Monday, October 20, 2025

26 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला: जीएसटी टीम ने अमन अग्रवाल को किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 10 जून 2025.राजधानी रायपुर में जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अगस्त्य एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन अग्रवाल ने अलग-अलग फर्मों के नाम पर करीब 26 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की थी। जीएसटी अधिकारियों ने कई दिनों तक फर्म की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद यह कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि आरोपी ने फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत उपयोग कर सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया है।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This