Thursday, January 22, 2026

जवाहर नवोदय विद्यालय में 250 छात्रों ने खुद को किया कमरे में बंद, प्रबंधन के खिलाफ जताया विरोध

Must Read

खरगोन, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 250 छात्रों ने छात्रावास के कमरों में खुद को बंद कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ाई से लेकर खाने तक की व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि खाने में अक्सर बाल और कीड़े निकलते हैं, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

बिहार से काम करने आए युवक ने 14 साल की नाबालिक बच्ची का किया अपहरण, कार्यवाही को लेकर दीपका पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में?

क्या है पूरा मामला?

रविवार सुबह नवोदय विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छठी से 12वीं तक के करीब 250 छात्रों ने मेस और छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में खुद को कमरों में बंद कर लिया। छात्रों ने मांग पूरी होने तक बाहर आने से इनकार कर दिया। सूचना मिलते ही गोगांवा पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्र बाहर आए।

छात्रों के मुख्य आरोप:

  • खाने की खराब गुणवत्ता: छात्रों ने शिकायत की कि मेस में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है। खाने में अक्सर बाल और गंदगी निकलती है। कई बार तो दाल और सब्जियों में कीड़े भी पाए गए हैं।
  • सफाई की कमी: छात्रों ने बताया कि छात्रावास के कमरों और शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होती है। इससे चारों ओर गंदगी फैली रहती है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।
  • अन्य अव्यवस्थाएं: छात्रों ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है और शिक्षकों की कमी है। उन्हें पीने का साफ पानी भी नहीं मिल पाता है।
  • मांगें अनसुनी: छात्रों का आरोप है कि वे लंबे समय से अपनी शिकायतों को लेकर प्रबंधन से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।

प्रशासन की कार्रवाई

सूचना पर पहुंचे एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला, तहसीलदार आरके मालवीया और थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने छात्रों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। अधिकारियों ने नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से भी बात कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। फिलहाल, छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल में स्थिति सामान्य है, लेकिन छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    Latest News

    Andhra Pradesh Bus Accident : आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा बस–ट्रक टक्कर के बाद लगी आग, चालक समेत 3 की मौत

    Andhra Pradesh Bus Accident , नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला...

    More Articles Like This