हल्द्वानी हिंसा में अब तक 25 उपद्रवी गिरफ्तार, 153 कारतूस बरामद

Must Read

25 miscreants arrested so far in Haldwani violence, 153 cartridges recovered

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने घर-घर तलाशी लेकर 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। 153 कारतूस बरामद हुए हैं। इनमें से 99 बनभूलपुरा थाने से चुराए गए थे। हिंसा के मास्टरमांइड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की भी चर्चा है। हालांकि एसएसपी ने इन्कार किया है।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रवियों के पास से 315 बोर के छह व 12 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से थाना फूंकने वाले उपद्रवियों की भी पहचान की गई है। धरपकड़ के लिए टीमें लगीं हैं। इस बीच, बनभूलपुरा को छोड़ अधिकतर क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।

पैरामिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पहुंचनी शुरू हो गई है। फोर्स को कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। हालांकि, प्रशासन अभी बड़ी कार्रवाई करने से इन्कार कर रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अराजक तत्वों व कब्जाधारियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। देवभूमि में इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This