25 लाख युवाओं को मिलेगा फ्री में स्मार्ट फोन, 3600 करोड़ का बजट पास…

Must Read

25 लाख युवाओं को मिलेगा फ्री में स्मार्ट फोन, 3600 करोड़ का बजट पास…

उत्तरप्रदेश – प्रदेश के 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही सरकार युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण करेगी। स्मार्टफोन की सप्लाई के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से चार कंपनियों का चयन भी किया गया है।

3 लाख 75 हजार स्मार्टफोन की पहली किस्त एक माह में मिल जाएगी। इसके लिए करीब 372 करोड रुपए धन राशि की स्वीकृति शासन ने कर दी है। इसके अलावा शासन द्वारा 25 लाख स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया है। मंगलवार को अनु सचिव अनीता चौधरी ने आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

यूपीडेस्को को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन टैबलेट के मुक्त वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। खरीदी के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी नॉमिनेट किया गया है। 23 अगस्त को 25 लाख स्मार्टफोन व टैबलेट खरीदी के लिए 9972 में प्रति स्मार्टफोन दर तय की गई है। इसी के साथ विजन डिस्ट्रीब्यूशन, सेल्कान, इंपैक्स और एनएफ इंफ्राटेक सर्विस को सैमसंग स्मार्टफोन की सप्लाई के लिए चुना गया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This