Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा जिला के कटघोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। बीती रात से रहस्यमयी ढंग से 22 वर्षीय युवक लापता बताया है रहा है।
जानकारी के अनुसार लापता युवक का नाम रविंद्र यादव पिता केवल यादव है जो मूलत: लोथलोथा गांव का निवासी हैl
बीती रात लगभग 12:00 बजे अपने चार दोस्तों के साथ मछली मारने के लिए हसदेव नदी के किनारे कीर्तन घाट गया हुआ था जहाँ से अब तक वापस नहीं लौटा है।
उसके साथ मछली मारने गए युवकों ने बताया कि लगभग 4:00 तक सभी एक साथ कीर्तनघाट में मछली मार रहे थे, जिसके बाद बाकी दोस्त वापस घर आ गए। घर जाने की बात कहने पर लापता रविंद्र यादव के द्वारा कहा गया कि उसे और मछली मारना है और वह बाद में आ जाएगा घर।
इस मामले को लेकर परिजनों ने कटघोरा थाने में शिकायत प्रस्तुत किया है शिकायत के आधार पर कटघोरा
पुलिस युवक की खोज में जुट गई है।