भारत में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,151 नए मामले, बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

Must Read

2,151 new cases of corona reported in India in 24 hours, increasing number of infected

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,09,676 हो गई है. पिछले पांच महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 पर पहुंच गई है. इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को 2,208 दैनिक मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से तीन और कर्नाटक में एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,848 हो गई. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं. भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है.

Latest News

कोरबा : कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा, पसान की दोनों टीम रहीं विजेता.

कोरबा/पसान 22 सितम्बर 2024 : सरस्वती शिशु मंदिर पसान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन...

More Articles Like This