Saturday, January 17, 2026

21.89 करोड़ की सड़क को हरी झंडी, प्रेमनगर में भूलन सिंह मरावी के प्रयास फिर रंग लाए

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक और खुशखबरी। लंबे समय से प्रतीक्षित सूरता–छिवलियापारा–मनियाडीडांड–केरहियापारा सड़क निर्माण को राज्य शासन ने 21 करोड़ 89 लाख 34 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी। 15.75 किलोमीटर लंबी इस सड़क के साथ पुल-पुलिया भी बनाए जाएंगे। उक्ताशय पर
विधायक भूलन सिंह मरावी ने बताया कि यह परियोजना वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल की गई है और शासन के आदेश क्रमांक FINACC-36/2372/2025-ENIC PWD SECTION/T-2 दिनांक 09 दिसंबर 2025 के तहत स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा, मैंने इस सड़क की मांग शासन-प्रशासन के सामने रखी। आज इसका परिणाम सामने है। यह सड़क क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत देगी। बहरहाल यह सड़क बनने से सूरता, छिवलियापारा, मनियाडीडांड, केरहियापारा सहित आसपास के गांवों में आवागमन आसान होगा। किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी, स्कूली बच्चे और मरीज समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे तथा स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।विधायक मरावी ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि प्रेमनगर का कोई भी गांव सड़क सुविधा से वंचित न रहे। पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, यह उसी कड़ी का हिस्सा है।ग्रामीणों में इस स्वीकृति को लेकर खुशी का माहौल है। लोग इसे विधायक की मेहनत का फल बता रहे हैं और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This