छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेने हुई रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Must Read

20 express trains passing through Chhattisgarh canceled, increasing the difficulties of passengers

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर- मंचेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच एवं हरिदासपुर-धानमन्डल रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य के लिए नॉन इंटर लोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य दिनांक 17 से 29 अगस्त, 2023 (13 दिन) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।

रद्द होने वाली गाडियां:-

01. दिनांक 20 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02. दिनांक 22 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
03. दिनांक 23, 26 एवं 30 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
04. दिनांक 21, 24 एवं 28 अगस्त, 2023 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
05. दिनांक 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को गाधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12993 गाधीधाम–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
06. दिनांक 21 एवं 28 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी- गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07. दिनांक 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
08. दिनांक 23 एवं 30 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
09. दिनांक 26 अगस्त, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10. दिनांक 23 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11. दिनांक 17, 22, 24 एवं 29 अगस्त, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20824 अजमेर–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12. दिनांक 17, 21, 24 एवं 28 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13. दिनांक 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को साई नगरसिड़ी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20858 साईनगर सिड़ी-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14. दिनांक 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20857 पूरी-साईनगर सिड़ी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15. दिनांक 22 अगस्त, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16. दिनांक 24 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17. दिनांक 24 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18. दिनांक 22 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19. दिनांक 24 अगस्त, 2023 को बलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20. दिनांक 27 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

01. दिनांक 16, 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त, 2023 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम हीरा कुंड परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर चलेगी।
02. दिनांक 18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This