|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्य गए दो युवकों की मौत की खबर सामने आई है। पहली खबर उत्तराखंड की है, जहां एक बिलासपुर के रहने वाले एक MBBS सेकेंड ईयर के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं दूसरी खबर मध्यप्रदेश के सागर जिले से सामने आई है, जहां बालोद का रहने वाला एक युवक टेरीटोरियल आर्मी भर्ती की दौड़ दौरान बेसुध होकर गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ही युवकों की मौत से उनके परिवारों में मातम छा गया है।
पहली खबर उत्तराखंड के देहरादून की है, जहां मिजोरम मेडिकल कॉलेज में सेकेंड इयर में पढ़ने वाला बिलासपुर का मेडिकल स्टूडेंट समर्थ साहू (उम्र 20 साल) अपने दोस्त के बर्थडे पर सरप्राइज देने जा रहा था। तभी शहर के ओएनजीसी चौक के पास बाइक फिसलने से हादसा हो गया। रोड पर लगी पोल से समर्थ का सिर टकराया और मौके ही उसकी जान चली गई। हादसे में उसका दोस्त घायल हो गया। इधर बेटे की मौत की खबर मिलते ही बिलासपुर में परिवार सदमे में आ गया। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल हो गया है।
बता दें कि समर्थ नेहरू नगर में रहने वाले मेडिकल व्यवसायी चंद्रशेखर साहू का बेटा हैं। हादसे की खबर मिलते ही समर्थ के परिवार के लोग फौरन देहरादून पहुंच गए. अब फैमिली उसकी बॉडी लेकर वापस बिलासपुर आएगी। बिलासपुर में समर्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दूसरी खबर मध्यप्रदेश के सागर जिले से सामने आई है, जहां 14 नवंबर को आयोजित टेरिटोरियल आर्मी की सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान बालोद जिले के डेंगरापार निवासी 24 वर्षीय राकेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। राकेश ने भर्ती परीक्षा दौरान तीन राउंड की दौड़ में दो राउंड सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था, लेकिन अंतिम राउंड के दौरान वह अचानक गिर पड़ा।
इसके बाद उसे अस्पताल ले जाय गया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार 15 नवंबर को उसकी मौत हो गई।बता दें राकेश लंबे समय से आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था और भर्ती दौड़ में शामिल होने के लिए 12 नवंबर को अपने गांव से सागर के लिए रवाना हुआ था। इस बीच उसकी आकस्मिक मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है। आज राकेश के गृह ग्राम डेंगरापार में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

