ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय पैडलर गिरफ्तार, नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

Must Read

2 interstate peddlers arrested for smuggling brown sugar, crime registered under Narcotics Act

रायपुर। ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले पंजाब के 2 अंतर्राज्यीय पैडलर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत चांदनी चैक स्थित रेल्वे स्टेशन गली पास दो व्यक्ति अपने पास ब्राउन शुगर रखें है तथा ब्राउन शुगर की डिलिवरी कबीर नगर निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को करने वाले है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी सरस्वती नगर निरीक्षक श्रुति सिंह तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचने पर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर टीम के सदस्यों को देखकर मौका पाकर फरार हो गया तथा टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कंवलजीत सिंह तथा बलराज सिंह निवासी तरनतारन पंजाब का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास ब्राउन शुगर रखा होना पाया गया। ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा ब्राउन शुगर को पंजाब से लाना तथा कबीर नगर निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को देने आना बताया गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 104 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 40/2023 धारा 21बी, 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है। घटना में संलिप्त आरोपी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहें है।

गिरफ्तार आरोपी

01. कंवल जीत सिंह पिता मेहताब सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम जौरा थाना सराली जिला तरनतारन पंजाब।

02. बलराज सिंह पिता बलबीर सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम सुरसिंह थाना बिकिबिन्द जिला तरनतारन पंजाब।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This