ट्रैक्टर चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार.. कब्जे से जॉन डियर ट्रेक्टर वाहन बरामद

Must Read

2 interstate accused of tractor theft arrested..

महासमुंद। पुलिस द्वारा बसना क्षेत्र में हुए टैक्टर चोरी का खुलासा किया गया है। वही मामले में ट्रेक्टर चोरी करने वाले 02 अन्तर्राज्जीय आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से जॉन डियर ट्रेक्टर वाहन कीमती 3,00,000 रूपये जप्त की गयी है।

दिनांक 11/08/2024 को प्रार्थी गणेश राम साव ग्राम छोटेढाबा थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 के द्वारा थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाम से एक जॉन डियर ट्रेक्टर वाहन क्र0 CG06 GR 7634 वर्ष 2020 में खरीदा था, जिसे कृषि कार्य के पश्चात हरेली त्यौहार होने से ट्रेक्टर की साफ सफाई कर घर के सामने नागर सहित खडा किया था जिसे दिनांक 10.08.2024 के रात्री करीबन 01.00 बजे घर के बाहर निकलकर देखा तो ट्रेक्टर खडा था बाद सुबह करीबन 05.00 बजे देखा तो उक्त ट्रेक्टर घर के सामने नहीं था तब मैं आस पडोस के लोगों से पूछताछ किया कहीं पता नहीं चला । कोई अज्ञात चोर मेरा जान डियर ट्रेक्टर वाहन कीमती करीबन 3,00,000 रूपये को नागर सहित चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्ति (01) गतिकृष्ण् साहू पिता मीठा लाल साहू उम्र 20 साल निवासी बंदेपदर थाना खपराखोल जिला बलांगीर उडिसा को पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ किया गया पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के ट्रेक्टर को (02) मित्रभानू मेहर पिता भज मेहर उम्र 28 साल निवासी तामीपदर थाना खपराखोल जिला बलांगीर उडिसा को बेच देना बताया। पुलीस की टीम के द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जॉन डियर ट्रेक्टर वाहन क्र0 CG06 GR 7634 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 3,00,000 रूपये को जप्त कर अपराध धारा के तहत् कार्यवाही कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश गया है। प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार है।

गिरफ्तार आरोपी
01. गतिकृष्ण् साहू पिता मीठा लाल साहू उम्र 20 साल निवासी बंदेपदर थाना खपराखोल जिला बलांगीर उडिसा बरामद उडिया।
02. मित्रभानू मेहर पिता भज मेहर उम्र 28 साल निवासी तामीपदर थाना खपराखोल जिला बलांगीर उडिसा

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This