Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025 – भारत की उभरती हुई शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया है। मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने FIDE महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में दिव्या ने अनुभवी भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी को रोमांचक टाईब्रेक राउंड में 2.5-1.5 से हराकर यह मुकाम हासिल किया।
दिव्या ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों को मात दी और फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में हम्पी और दिव्या के बीच दोनों मुख्य मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए। इसके बाद सोमवार को खेले गए टाईब्रेक राउंड में दिव्या ने निर्णायक बढ़त हासिल कर मुकाबला जीत लिया।