18 लाख आवास का दावा फर्जी, केंद्र से नहीं मिली स्वीकृति – कांग्रेस

Must Read

18 lakh housing claims are fake, no approval received from center – Congress

रायपुर। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार 18 लाख गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास देने का दावा कर जो प्रचार कर रही है, वह पूरी तरह फर्जी और बेबुनियाद है। अभी तक किसी भी हितग्राही के खाते में एक रुपए नहीं डाला गया है, केंद्र सरकार से भी आवास को स्वीकृति नहीं मिली है। श्री शुक्ला ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए सिर्फ 3799 करोड़ का प्रावधान है, इतनी राशि में 18 लाख आवास कैसे बनेंगे? सरकार को यह भी बताना चाहिए कि 18 लाख पीएम आवास के लिये राज्यांश की राशि कितनी होती है ? श्री शुक्ला ने कहा कि पीएम आवास के लिए 3799 करोड़ बजट प्रावधान किया गया है, उससे 18 तो क्या 5 लाख आवास भी नहीं बनाये जा सकते हैं। असलियत यह है कि केंद्रीय योजनाओं में लक्ष्य तय करने का अधिकार राज्य को नहीं होता।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This