152 रन बनाते ही Virat Kohli करेंगे बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बनेंगे

Must Read

विराट कोहली को टीम इंडिया की रन मशीन कहा जाता है. जब भी क्रीज पर होते हैं तो विरोधी टीम उन्हें आउट करने के लिए पूरा दम लगाती है. विराट इस दौर के महान बल्लेबाजों में शामिल हैं. अब उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का मौका होगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला चेन्नई में होगा, जबकि दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में दिग्गज मैदान पर दिखेंगे. विराट कोहली पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि उनके पास बड़ा कमाल करने का मौका है. विराट अपने टेस्ट करियर में 9 हजार रनों का आंकड़ा छू सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 9000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. उनके नाम फिलहाल 113 टेस्ट में 8848 रन हैं. अब वो अगर 152 रन बना लेते हैं तो 9000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे. ऐसा होते ही कोहली 9 हजार रन पूरे करने वाले चौथे चौथे भारतीय बनेंगे. उनसे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ऐसा कर चुके हैं.

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This