147 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा कारनामा, बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 58 बनाते ही विराट के नाम दर्ज हो जाएगा ये ‘प्रचंड रिकॉर्ड’

Must Read

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आज रही है। दोनों टीमों के बीच पहले 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, वहीं 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 58 रन बनाते ही ऐसा कीर्तिमान रच देंगे जो क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका है।

बता दें कि कोहली भारतीय टीम को इस साल टी20 विश्वकप में विश्व विजेता बनाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं और इसका मतलब है कि फैंस को अब सिर्फ उन्हें दो प्रारूपों- टेस्ट और वनडे में देखने को मिलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली ने साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर (191 टेस्ट, 283 वनडे और 117 टी20 अंतरराष्ट्रीय) 591 पारियों में 26,942 रन बनाए है। ऐसे में अगर वह 58 रन बना लेते है तो वह 27 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 226 टेस्ट, 396 वनडे और 1 टी20 पारी (कुल 623 पारियां) में इस आकड़े को छूआ था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में केवल सचिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ही 27 हजार रन का आंकड़ा छू पाए हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 58 रन बनाते ही कोहली 147 साल के क्रिकेट इतिहास में 600 से कम पारियों में 27 हजार रन बनाने का का प्रचंड रिकॉर्ड बना सकते है।

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 113 टेस्ट मैचों में उन्होंने 8848 रन बनाए हैं। जिसमें 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं। जबकि 295 वनडे मैचों में उनके नाम 13,906 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 72 अर्धशतक और 50 शतक जड़े हैं। वहीं अपने 125 इंटरनेशनल टी20 करियर में कोहली ने 4188 रन बनाए हैं। जिसमें 38 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

खिलाड़ी मैच रन उच्चतम स्कोर औसत 100 50
सचिन तेंदुलकर 664 34357 248 48.52 100 164
कुमार संगकारा 594 28016 319 46.77 63 153
रिकी पोंटिंग 560 27483 257 45.95 71 146
विराट कोहली 533 26942 254* 53.35 80 146
महेला जयवर्धने 652 25957 374 39.15 54 136

Latest News

कोरबा: पुलिस अधीक्षक ने की क्राइम मीटिंग, दिए अपराध नियंत्रण के सख्त निर्देश

कोरबा, 20 सितंबर 2024: आज कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस...

More Articles Like This