Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेश में 14 नए पुलिस थानों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें कोरबा जिले का भी नाम शामिल है। खास बात यह है कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में छह नए पुलिस थाने खोलने की स्वीकृति दी गई है, जो क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।
CG NEWS : रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने
इस घोषणा के बाद गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा, “हमारी सरकार प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है, जो प्रदेश की सुरक्षा को नई दिशा देगा।”
नारायणपुर में बड़ी राहत
नारायणपुर, जो नक्सली गतिविधियों के लिए संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, वहां छह नए थानों की स्थापना स्थानीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
कोरबा को मिली स्वीकृति
कोरबा जिला भी इस सूची में शामिल है, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
सरकार की सराहना
इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा नेता किरण सिंह देव ने कहा, “प्रदेश की जनता को सुरक्षित माहौल देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यह कदम प्रदेश के विकास और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।”