SECR की 12 ट्रेनों को फिर किया गया रद्द, 16 से 30 सितंबर तक प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें

Must Read

12 SECR trains canceled again, these trains will be affected from 16th to 30th September

बिलासपुर में आयोजित रेलवे बंद आंदोलन ने रेलवे पर कोई प्रभाव नहीं डाला, हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 16 से 30 सितंबर 2023 तक 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही, झाँसी रेलवे स्टेशन पर वाशेबल अप्रॉन के काम की योजना बनाई गई है।

निम्नलिखित हैं रद्द हुई ट्रेनें:

– 16, 18, 21, 23, 25 और 28 सितंबर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 17, 19, 22, 24, 26 और 29 सितंबर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 19 और 26 सितंबर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 21 और 28 सितंबर, 2023 को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 16 और 28 सितंबर, 2023 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 18 और 30 सितंबर, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 और 28 सितंबर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 और 30 सितंबर, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 19, 22 और 26 सितंबर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 20, 23 और 27 सितंबर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– और 27 सितंबर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

– 21 और 28 सितंबर, 2023 को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द की जाएगी।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This