स्वास्थ्य विभाग के 11 संगठन रहेंगे सामूहिक अवकाश पर

Must Read

11 organizations of health department will remain on collective leave

रायपुर। प्रदेश में आज से छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग के 11 संगठन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि शासन उनकी लंबित मांगों पर कोई भी निर्णय नहीं लिया है, जिसके चलते 11 अगस्त यानी आज एक दिवस का सामूहिक अवकाश तथा 21 अगस्त से छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के साथ अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने को बाध्य होंगे। अवकाश के समय मरीजों को होने वाली परेशानियों के लिए स्वयं शासन जिम्मेदार रहेगा, क्योंकि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी शासन ने हमारी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया।

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कार्यरत स्टाफ नर्स भी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगी। एक दिन के लिए स्टाफ नर्स अपनी मांगों को लेकर रायपुर की ओर कूच करेंगी। वहीं बताया जा रहा है कि राज्य शासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारियों की मांगों की उपेक्षा एवं अनदेखी से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जिसमें प्रमुख रूप से नर्सिंग संवर्ग के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,सुपरवाइजर, स्टाफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर कर्मचारियों के वेतन विसंगति, चिकित्सकों के वेतनमान इस्ताइपेंड एवं भत्ते जैसे पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 11 अगस्त 2023 को जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के सभी संगठन के अधिकारी, कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This