10वी पास स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए मिलेगी निःशुल्क आवासीय कोचिंग

Must Read

नारायणपुर। जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास द्वारा जिले के शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था से वर्ष 2023 में 10वी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कराने हेतु द्विवर्षीय निःशुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान किया जाएगा। यह कोचिंग राज्य की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा दिया जायेगा।

इस हेतु जिले की संस्थाओं से 10वीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से आनलाईन (रमबजदमबज74/हउंपसण्बवउ) एवं ऑफलाईन (जिला शिक्षा कार्यालय नारायणपुर कक्ष क्रमांक 75) में आवेदन फार्म 25 मई 2023 तक आमंत्रित किया गया है। इस हेतु छात्र छात्राओं के पास नारायणपुर जिला का निवास प्रमाण पत्र, छात्रों के अभिभावक द्वारा 2 वर्षों के लिए सहमति पत्र में हस्ताक्षर होना तथा सत्र 2022-23 में 10वी उत्तीर्ण कर चुके जिले के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों की विद्यार्थी ही पात्र होगें। क्षैतिज आधार पर छात्राओं के लिये 50ः आरक्षण रहेगा। 25 मई 2023 के पश्चात् किए गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This