राम मन्दिर में पूजे जाएंगे 100 क्विंटल चावल, भक्तों में होंगे वितरित

Must Read

राम मन्दिर में पूजे जाएंगे 100 क्विंटल चावल, भक्तों में होंगे वितरित

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आगामी पांच नवम्बर को होने वाली अक्षत पूजा के लिये 100 क्विंटल चावल मंगवाया है। इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी घी भी मंगवाया गया है। जिसे अक्षत पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले चावल के साथ मिलाया जाएगा और फिर उसे पीतल के अनेक कलशों में रखा जाएगा। इन कलशों को आगामी पांच नवंबर को होने वाली अक्षत पूजा के दौरान भगवान राम के दरबार के सामने रखा जाएगा और फिर इसे विश्व हिन्दू परिषद की ओर से पूरे देश में वितरित किया जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय ने कहा “ट्रस्ट ने 100 क्विंटल चावल का ऑर्डर दिया है, जिसका इस्तेमाल ‘अक्षत पूजा’ में किया जाएगा और फिर उसे देश भर में रामभक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी घी का भी ऑर्डर दिया गया है। सभी राज्यों से विहिप प्रतिनिधियों को पांच नवंबर को अयोध्या बुलाया गया है। प्रत्येक प्रतिनिधि को पांच किलो चावल दिया जायेगा। वे अपने-अपने मंदिरों में इसकी पूजा कर जिले के प्रतिनिधियों को देंगे। इसके बाद इसे ब्लॉकों, तहसीलों और गांवों में लोगों को भेजा जाएगा। दो करोड़ से अधिक पत्रक छपवाये गये हैं और ये पत्रक पूजित अक्षत चावल के साथ घर-घर भेजे जाएंगे।”

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This