IED ब्लास्ट में 10 वर्षीय किशोर की मौत.. पैर के उड़े चिथड़े

Must Read

10 year old boy dies in IED blast… his leg blown to pieces

बीजापुर । नक्सल प्रभावित गांव मुतवेंडी एक बार फिर चर्चा में आया है। यहां नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में एक लड़के की मौत हो गई। गांव का 10 वर्षीय लड़का हिडमा कवासी गाय चराते हुए पीडिया के मुरुम पारा तक पहुंचा था, जहां प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से बुरी तरह घायल हो गया। ब्लास्ट में उसके पैर के चिथड़े उड़े है हाथ में चोंट पहुंचीं है।

धमाके की आवाज सुन ग्रामीण जब जंगल की देखने निकले। घायल देख परिजनों ने तत्काल मुतवेंडी के सीआरपीएफ कैंप में ले गये जहां जवानों ने प्राथमिक इलाज किया और भारी बारिश के बीच पैदल कांवड़गांव लेकर पहुंचे। कांवड़ गांव से एंबुलेंस के माध्यम से बीजापुर भिजवाया। बीजापुर अस्पताल में जब बालक को लाया गया उस वक्त स्थिति गंभीर थी, इलाज होते-होते बालक ने दम तोड़ दिया।

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This