गांजा की तस्करी करते 05 महिला व 05 पुरूष सहित 10 अन्तर्राजजीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

Must Read

गांजा की तस्करी करते 05 महिला व 05 पुरूष सहित 10 अन्तर्राजजीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

आरोपियों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए कपड़े के अंदर छिपा कर रहे थे गांजे की तस्करी।
आरोपीयों के कब्जे से 57 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 855000 रूपये व टाटा सफारी वाहन कीमती 300000 तथा 06 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल कीमती 60000 रूपये, नगदी रकम 700 रूपये कुल जुमला कीमती 12,15,700 रूपये (बारह लाख पन्द्रह हजार सात सौ) जप्त।
 सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की संयुक्त कार्यवाही।
सभी समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें।
इसी दौरान दिनांक 20.06.2024 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान 05 प्रकरणों में अलग-अलग पूछताछ व तलाशी लेने पर कुल 57 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसमें 05 महिला व 05 पुरूष सहित कुल 10 आरोपियों पकडा गया।
प्रकरण 01- आरोपीया (01) सुस्मिता साहनी पति विराट साहनी उम्र 35 वर्ष (02) हेमंती साहनी पति हरी साहनी उम्र 43 वर्ष साकिनान रूबडीघोडा थाना मनोमुंडा जिला बौध उडिसा का होना बताये। जिनके कब्जे से एक नग प्लास्टिक बोरी मे भरी हुई 09 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 135000 रूपये, एवं एक नग वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000 रूपये, कुल कीमती 145000 रूपये।
प्रकरण 02- आरोपिया (03) चंपा खुरा पति हाई खुरा उम्र 45 वर्ष साकिन काकुरचेरा थाना मनोमुंडा जिला बौध उडिसा (04) हसीना जाल पति पुरंदर जाल उम्र 35 वर्ष साकिन गुरपडा थाना बांसुली जिला बौध उडिसा तथा (05) सुमीत्रा राजहंस पति नीरू राजहंस उम्र 54 साल साकिन गुरपडा थाना बांसुली जिला बौध उडिसा का निवासी होना बताये। जिनके कब्जे से एक नग प्लास्टिक बोरी मे भरी हुई 13 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 195000 रूपये, तथा 01 नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000 रूपये, कुल कीमती 205000 रूपये।
प्रकरण 03- आरोपी (06) ध्यानचंद कैलासिया पिता कैलाश कैलासिया उम्र 30 साल साकिन प्यावल थाना सरसई जिला दतिया मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 75000 रूपये व एक नग विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000 रूपये, कुल कीमती 85000 रूपये।
प्रकरण 04- आरोपी (07) गौरव कुमार साहू पिता नोहर साहू उम्र 26 साल साकिन पटेवा थाना नयापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ, (08) अजय कुमार साहू पिता शंकरलाल साहू उम्र 32 साल साकिन हसदा नंबर 01 थाना मगरलोड जिला धमतरी छत्तीसगढ निवासी होना बताये। जिनके कब्जे से नग प्लास्टिक बोरी मे भरी हुई कुल 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा  कीमती 330000 रूपये, तथा घटना मे प्रयुक्त एक सफेद कलर की टाटा सफारी कार क्रमांक CG 04 KJ 9099 कीमती 300000 रूपये, 02 नग मोबाईल कीमती 20000 रूपये, नगदी रकम 500 रूपये, कुल कीमती 650500 रूपये।
प्रकरण 05- आरोपी (09) विष्णु शर्मा पिता रामगोपाल शर्मा उम्र 38 साल साकिन पगरिया थाना पगरिया जिला झालावाड राजस्थान, (10) दले सिंह पिता जवान सिंह उम्र 35 साल साकिन खंडार थाना पगरिया जिला झालावाड राजस्थान का निवासी होना बताये। जिनके कब्जे से एक नग प्लास्टिक बोरी मे भरी हुई 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 120000 रूपये, नगदी रकम 200 रूपये तथा एक नग मोबाईल कीमती 10000 रूपये, कुल कीमती 130200 रूपये।
पुलिस टीम के द्वारा थाना सिंघोडा के 05 प्रकरणों में कुल 57 किलो ग्राम अवैध मादक पादर्थ गांजा कीमती 855000 रूपये, टाटा सफारी वाहन कीमती 300000 तथा 06 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल कीमती 60000 रूपये, नगदी रकम 700 रूपये कुल जुमला कीमती 12,15,700 रूपये (बारह लाख पन्द्रह हजार सात सौ) जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिंघोडा अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This