Saturday, January 17, 2026

10 कर्मचारी दफ्तर से नदारद, CMHO की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने जिला मलेरिया कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

जिला मलेरिया कार्यालय में कार्यरत 14 कर्मचारियों में से केवल 4 कर्मचारी ही ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए, जबकि शेष 10 कर्मचारियों ने अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद बिना सूचना कार्यालय से गायब रहना पाया गया।

इस गंभीर लापरवाही पर सीएमएचओ डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने कड़ी नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और आधार बेस्ड उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Naxalite Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

Naxalite Encounter , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच...

More Articles Like This