ICICI और YES बैंक पर 1.91 करोड़ जुर्माना

Must Read

1.91 crore fine imposed on ICICI and YES Bank

नई दिल्ली। नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। इसमें आईसीआईसीआई बैंक को एक करोड़ और यस बैंक को 91 लाख रुपये का जुर्माना भरना है। 

आरबीआई के मुताबिक, यस बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम जमा न होने पर चार्ज लिया था। साथ ही, अवैध उद्देश्यों के लिए अपने ग्राहकों के नाम पर कई आंतरिक खाते खोले थे। आईसीआईसीआई बैंक पर कर्ज और जमा नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगा है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This