चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करने वाले 06 वाहन जब्त

Must Read

चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करने वाले 06 वाहन जब्त

जगदलपुर – कलेक्टर विजय दयाराम के के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन कर रहे 06 वाहनों को जब्त किया गया। खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी  हरेश मंडावी ने बताया कि खनिजों का अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में शनिवार 20 मई और सोमवार 22 मई को भी खनिज विभाग द्वारा जगदलपुर के छापरभानपुरी, लिटीगुडा, इरिकपाल, कुरूषपाल, ऐरण्डवाल और आसना में 06 वाहनों को चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इनमें चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते हुए एक टिप्पर और एक हाईवा और रेत का अवैध परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। इन सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This