अवैध रूप से बस में गांजा परिवहन करते हुए पकड़े गए 02 आरोपी

Must Read

अवैध रूप से बस में गांजा परिवहन करते हुए पकड़े गए 02 आरोपी

* आरोपियों के कब्जे से कूल 12.755 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 127000        रुपया बरामद

*  थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

* नाम आरोपी:- 1. मोहम्मद निसार अहमद पिता अब्दुल गफूर उम्र 37 y निवासी           मुर्गीतोला नारायणपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड

2. शहीद शेख पिता शेख फरीद उम्र 28 वर्ष निवासी मुर्गीतोला नारायणपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड

बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।

ज्ञात हो कि दिनांक 21/12/23 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति अपने अधिपत्य के बैगों में अवैध से मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिसा से बस में बैठकर जगदलपुर की ओर आ रहे है की सूचना पर ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका नाक में हमराह स्टाफ के पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी गण 1. मोहम्मद निसार अहमद पिता अब्दुल गफूर उम्र 37 y निवासी मुर्गीतोला नारायणपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड 2. शहीद शेख पिता शेख फरीद उम्र 28 वर्ष निवासी मुर्गीतोला नारायणपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड को पकड़े जिनके कब्जे के 02 बैग का तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 12. 755 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,27,550/- रुपया एवं एक नग मोबाइल को जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 2 नफर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

* महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – शिवानंद सिंह
उप निरीक्षक रनेश सेठिया
सहायक उप निरीक्षक रैनुराम मौर्य डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप डीएसएफ आरक्षक भास्कर भारद्वाज

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This