नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला 01 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

Must Read

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला 01 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

 

* आरोपी कई लोगों के साथ किया है धोखाधड़ी

नाम आरोपी- मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी पिता बैधराज बिसाई जाति सुण्डी उम्र 32 साल निवासी ग्राम राजनगर सुण्डीपारा थाना बकांवड जिला बस्तर छ.ग.

 

* दिनाक 04.07 2023 को प्रार्थी कमलेश्वर कुंवर पिता स्व बुधराम कुवर उम्र 34 वर्ष साकिन माडपाल पातर पारा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.06.2023 को आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी के द्वारा शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी सहित दो अन्य लोगों से कुल 5,17,000/- रुपया का धोखा किया गया है कि रिपोर्ट पर आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश के खिलाफ थाना नगरनार में अपराध कमाक 102/2023 धारा 420 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

* प्रकरण का आरोपी घटना कारित कर घटना दिनांक से ही फरार था जिसकी पतासाजी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना नगरनार एवं थाना बकावंड से टीम गठित कर आरोपी बकावंड में छिपे होने की सूचना पर आरोपी को पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर अपराध कारित करना कबुल करने पर आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी पिता बैधराज बिसाई जाति सुण्डी उम्र 32 साल निवासी ग्राम राजनगर सुण्डीपारा थाना बकावंड जिला बस्तर छ.ग. को दिनांक 29.11.2023 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।

* महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम- निरीक्षक – शिवानंद सिंह, दिनेश यादव
सउनि – सुदर्शन दुबे
आर० – खेदुराम ठाकुर, श्याम चन्द्राकर।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This