जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल स्थित आनंदमधाम रिसॉर्ट में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था में गंभीर बाधा उत्पन्न होने पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 नवंबर 2025 की रात आनंदमधाम रिसॉर्ट में आयोजित विवाह समारोह के दौरान मेहमानों के वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई थी। इस कारण वाहन चालकों ने अपने वाहन अकलतरा हाइवे रोड के किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े कर दिए, जिससे लगभग रात 10 बजे के आसपास हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई।
यातायात प्रभावित होने और आम जनता को परेशानी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। इस मामले में रिसॉर्ट मैनेजमेंट एवं अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ थाना अकलतरा में मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में की गई। पुलिस का कहना है कि मोटरयान अधिनियम के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की अपील:
सभी दुकानदारों, व्यवसायियों एवं वाहन चालकों से अपील है कि वे अपने वाहनों को रोड किनारे या सार्वजनिक मार्ग पर अव्यवस्थित तरीके से न खड़ा करें। सभी अपने निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं एवं जाम की स्थिति से बचा जा सके।
