Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पांडे सहित समूचे 48 वार्डो के पार्षदों, व भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ विशाल रैली निकाल जिला कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। रैली सिरहासार चौक से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर महापौर प्रत्याशी संजय पांडे और 48 वार्डो के सभी पार्षद प्रत्याशीयों ने नामांकन दाखिल किया। रैली में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव, केबिनेट मंत्री केदार कश्यप,बस्तर सांसद महेश कश्यप सहित पूर्व विधायक संतोष बाफना,वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी और बीजेपी जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि विगत 10 वर्षों से जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस की सरकार रही और इस दौरान विकास के एक भी कार्य नहीं हुए। जबकि बीजेपी सरकार में मात्र 1 साल में ₹82 करोड़ से ज्यादा के कार्य निगम क्षेत्र के लिए स्वीकृत किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता त्राहिमाम कर रही थी ,जिस तरह कि जनता ने प्रदेश से कांग्रेस की विदाई की है उसी तरह अब समय आ गया है कि सभी निकायों से कांग्रेस की विदाई की जाए।
उन्होंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की बात कहते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले कांग्रेस नेता या तो जेल में है या बेल में हैं ।
वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो एक स्वच्छ प्रशासन चला रही है ,वहीं कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करती है । इसलिए इस बार निकाय चुनावों में जीत को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता आश्वस्त हैं । जनता एक स्वच्छ सरकार का चुनाव करेगी ।
मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कुंभ को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य हमेशा ही भारतीय संस्कृति को आघात पहुंचाने का रहा है। केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
वहीं महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने कहा कि उनका विजन स्वच्छ जगदलपुर का है और इसके लिए वह जगदलपुर में जन जागरण और जनसहयोग से स्वच्छता अभियान चलाएंगे और जगदलपुर को स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर एक पर लाएंगे।
संजय पांडे ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों तक जगदलपुर में कांग्रेस की सत्ता रही परन्तु पूर्व में बीजेपी ने जो विकास कार्य शुरू किए थे उसको बर्बाद करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है।