Wednesday, December 4, 2024

सोशल मीडिया पर हवाबाजी करना पड़ा भारी: पुलिस ने चाकू लेकर रील बनाने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर में हथियारों के साथ वीडियो बनाने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही पुलिस भी सोशल मीडिया पर ऐसे बदमाशों पर नजर बनाए हुए है। एक ऐसे ही मामले में रायपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने चाकू के साथ वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे।

बता दें कि पुलिस ने गिरफ़्तारी के बाद इन युवकों की जमकर खातिरदारी की है, साथ ही वीडियो में दिख रहे चाकू को भी जब्त कर लिया है। दोनों युवकों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर अपने कृत्य के लिए माफ़ी मांगते नजर आ रहे है। साथ ही वह कान पकड़कर ‘चाकू रखना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ के नारे भी लगाते नजर आ रहे है।

Latest News

50 साल में पहली बार मिला Asthma का इलाज! पहली डोज से ही दिखेगा मरीज पर असर

अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) के गंभीर बीमारी है, जिसका अभी तक को भी इलाज नहीं था।...

More Articles Like This