Thursday, September 4, 2025

सूरजपुर में जातिगत गाली-गलौज व मारपीट का मामला दर्ज, पीड़ित परिवार ने जताया जान का खतरा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। जिले के ग्राम पचिरा में एक बार फिर जातिगत टिप्पणी और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित मनोज सोनवानी ने अजा-क थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, 8 अगस्त 2025 की सुबह करीब 8 बजे मनोज सोनवानी के घर पर गांव के ही अरुण राजवाड़े और मनोज पांडे, अपने 16-17 साथियों के साथ जबरन घुस आए। आरोप है कि उन्होंने मनोज और उनकी पत्नी हेमा को जातिसूचक गालियां दीं और रजिस्टर पर हस्ताक्षर न करवाने की बात पर हाथ-मुक्कों से मारपीट की।

घटना के दौरान मनोज के भाई राजकुमार सोनवानी के बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी लाठी और मुक्कों से मारपीट की गई, वहीं राजकुमार की पत्नी भगवती के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी का आरोप भी लगाया गया है।

मनोज का कहना है कि इससे पहले भी 18 जून 2025 को आरोपियों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन कार्रवाई न होने से उनका मनोबल बढ़ गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस बार की घटना को गांव के कई लोगों ने देखा-सुना है और पूरे परिवार को जान-माल का खतरा है।

पीड़ित ने थाना प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की प्रतिलिपि अनुसूचित जाति आयोग और पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को भी भेजी गई है।

Latest News

लग्जरी कार, नीली बत्ती… एक गलती ने खोल दी फर्जी IAS की पोल।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई सालों से लग्जरी...

More Articles Like This