Wednesday, July 30, 2025

सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने सीएसपी-एसडीओपी की ली बैठक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण सम्पन्न कराने, चुनाव के पूर्व फोर्स के मूव्हमेंट, प्रभावी पेट्रोलिंग व मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त को लेकर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार, 04 फरवरी 2025 को सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने चुनाव को सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को कहा कि चुनाव के दृष्टिगत चिन्हित किए गए संवेदनशील स्थानों की जानकारी लेते हुए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित की जाए, क्षेत्र के ऐसे अराजक तत्वों जो चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकते है उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही कर पाबंद करने, चुनाव शांतीपूर्ण एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण सजगता के साथ मुस्तैदी से सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कुछ ही समय के अंतराल में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां गश्त के लिए पहुंचेगी और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करेगी। चुनाव सामग्री वितरण केन्द्रों एवं पोलिंग पार्टी के सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने हेतु पूर्ण सजगता के साथ ड्यूटी करने, अधिनस्थ सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान केन्द्र पर तैनात रहने के दौरान क्या करें, क्या न करें, पेट्रोलिंग पार्टी के कार्यो, सावधानियों, मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

निगरानी, गुण्डा बदमाशों की करें चेकिंग।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रियता के साथ भ्रमण-पेट्रोलिंग करने, निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने के निर्देश दिए ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। किसी भी स्थिति में अवैध सामग्री का परिवहन न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का, डीएसपी अजाक पीडी कुजूर, थाना चौकी प्रभारी व पुलिस अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Latest News

ITR-3 भरने वालों के लिए बड़ी राहत: आयकर विभाग ने ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा की शुरू, ₹12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा...

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 अगर आप व्यापार, पेशा, एफएंडओ ट्रेडिंग, अनलिस्टेड शेयर्स या अन्य स्रोतों से आय अर्जित...

More Articles Like This