Getting your Trinity Audio player ready...
|
नागपुर, 16 अक्टूबर 2025:
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 14 अक्टूबर 2025 को हुआ, जिसमें सीआईएल की विभिन्न सहायक कंपनियों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीन दिनों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने 13 वर्षों के बाद उपविजेता बनकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
एसईसीएल ने कुल 49 अंकों के साथ 06 स्वर्ण, 04 रजत एवं 07 कांस्य पदक प्राप्त किए।
समापन समारोह 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों की खेल भावना, अनुशासन और मेहनत की सराहना की गई।