Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 10 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के मार्गदर्शन में जिले के एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सीआर मैत्री के नेतृत्व में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल भानपुरी में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एचआईवी, टीवी, बीपी, शुगर, मलेरिया, एचबीएसएजी, वीआरएल, सिफलिस समेत अन्य बीमारियों की जांच जिला स्तरीय एड्स नियंत्रण इकाई के चलित प्रयोगशाला में पदस्थ सभी चिकित्सकों सहित तकनीशियन और कर्मचारियों द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न बीमारियों का उपचार भानपुरी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित शर्मा एवं उनके सभी सहयोगी स्टाफ के द्वारा किया गया। उक्त एकीकृत स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डॉ. सीआर मैत्री, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री मोतीलाल एवं श्री मुकुंद दीवान, स्टॉफ नर्स श्रीमती सविता नेताम, शैलेंद्र यादव ,शोभा कांबले एवं क्षेत्र के मैदानी स्वास्थ्य अमले के साथ ही सभी मितानिन का सक्रिय सहयोग मिला।