Getting your Trinity Audio player ready...
|
बॉलीवुड में सितारों को उनके अभिनय या व्यक्तित्व के आधार पर अलग-अलग टैगनेम से नवाजा जाता रहा है। जैसे दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग, राज कपूर को शोमैन और अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा गया। इसी कड़ी में शाहरुख खान को किंग खान और सलमान खान को ‘भाईजान’ के नाम से पुकारा जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान इस टैग को पाने वाले पहले अभिनेता नहीं हैं? उनसे पहले भी एक ऐसे दिग्गज अभिनेता रहे हैं, जिन्हें ‘भाईजान’ कहकर बुलाया जाता था, और जिनकी फिल्मों को देखने के लिए थिएटरों के बाहर दर्शकों की लंबी कतारें लग जाती थीं।
यह अभिनेता और कोई नहीं, बल्कि अजीम कलाकार फिरोज खान थे, जिन्हें उनके चाहने वाले ‘भाईजान’ के नाम से संबोधित करते थे। अपने दमदार अभिनय, स्टाइल और संवाद अदायगी से उन्होंने बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई थी। फिरोज खान की फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल होती थीं, बल्कि उनका रौबदार अंदाज दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ जाता था।
सलमान खान ने जहां ‘भाईजान’ टैग को आज की पीढ़ी में लोकप्रिय बनाया, वहीं फिरोज खान जैसे कलाकारों ने इस उपाधि को पहले ही एक गरिमा दे दी थी। दोनों सितारों में एक समानता यह भी है कि दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त रही है और दोनों का अंदाज दर्शकों को खूब भाया है।