Saturday, August 30, 2025

सक्ती में नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती : राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जाता है । जिला शक्ति की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल के आदेशानुसार एवं डीपीएम सुश्री कीर्ति बड़ा, जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. पी.सिंह के कुशल मार्गदर्शन में शक्ति जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जाकर और आम जनों में नेत्रदान के प्रति जन जागरूकता फैलाया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में श्री एस के थवाईत, श्री वाय एस सोनी नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा बताया गया कि देश में लाखों लोग कॉर्निया में धुंधलापन व खराबी के कारण दृष्टिहीनता के शिकार हैं । ऐसे लोगों में कार्निया प्रत्यारोपण से पुनः आंखों में रोशनी वापस आ सकती है । चुंकि कार्निया का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है, इसलिए हमें नेत्रदान की आवश्यकता पड़ती है। नेत्रदान मरणोपरांत किया जाता है, मृत्यु के 6 घंटे के भीतर नेत्र को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया की जाती है । भारत शासन के नए नियमानुसार अब घोषणा पत्र भरने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, मृतक के वारिस चाहे तो नेत्रदान कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में डॉ. संतोष पटेल सिविल सर्जन, डॉ. कात्यायनी सिंह, डॉ.नीलांबर सिंह चिकित्सा अधिकारी श्री राकेश गबेल, श्री एल पी बघेल, श्री मोहन खैरवार, श्री विष्णु यादव, श्री आशीष राठौर, श्रीमती रीता सिदार नेत्र सहायक अधिकारी, श्रीमती के. चंद्रा नर्सिंग सिस्टर, श्रीमती हर्षिका राठौर स्टाफ नर्स, श्री सुमन टोप्पो एवं समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This