Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आदिवासी विकास विभाग के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खांडेकर ने अपने ही विभाग के एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को वापस नौकरी पर रखने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी संदीप खांडेकर ने पहले ही 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए थे। इसके बाद पीड़ित ने एसीबी बिलासपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम ने आरोपी को दूसरी किस्त के 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
विभाग में मचा हड़कंप
मंडल निरीक्षक के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद आदिवासी विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग के उच्च अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जिस कार्य के लिए रिश्वत मांगी गई थी, वह उच्च अधिकारियों की स्वीकृति के बिना संभव नहीं था।