Sunday, October 19, 2025

सक्ती में अनुनय कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, एक्सिस बैंक ने किया सम्मान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती
स्थानीय नगर का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था अनुनय कांवेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति में शिक्षक दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । गरिमामय माहौल में विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया . इसके साथ-साथ एक्सिस बैंक शक्ति के द्वारा भी संस्था के 15 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम का आरंभ संस्था के संचालक योगेश साहू के द्वारा डॉ. राधा कृष्णनन और सरस्वती माता पर दीप प्रज्वलन किया गया । आठवी व नवमी के कुछ छात्रों द्वारा गुरु वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही शिवांश बनर्जी द्वारा कविता और हर्षवर्धन , प्रियांशी सिदार आयशा सोनी द्वारा भाषण दिया गया l इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया l संस्था के डायरेक्टर योगेश साहू सर के द्वारा जो संस्था में लगातार 15 साल से अधिक कार्यरत्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं का विशेष सम्मानित किया गया . प्रबंधक के द्वारा सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं की प्रशंसा की और कहा कि आपके सभी के सहयोग से विद्यालय पूरे जिले में अग्रणीय है. इस अवसर पर एक्सिस बैंक शक्ति द्वारा भी विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सम्मानित किया. गया एक्सिस बैंक शक्ति के प्रबंधक रसीद खान , बिंदा देवांगन , कोनिका देवांगन, पुरुषोत्तम डेंसिल, चंद्रेश राठौर उपस्थित होकर स्वयं सम्मानित किया तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों की प्रशंसा की. सम्मान पाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम श्रुति वर्मा, बिंदा देवांगन ,ममता देवांगन, राखी साहू ,भारती पटेल ,उमा पटेल ,सूरज कुमार ,अविनाश देवांगन, एकता पटेल ,सीमा राठौर ,मोनिका पटेल ,पार्वती खर्रा,कुमकुम सोनी , विज्ञात अग्रवाल ,मधुलता सोनी है lप्रथम पाली में माइक संचालन देवांशी यादव व कृष्णा पटेल द्वितीय पाली में मानसी जगत व आर्या अग्रवाल द्वारा किया गया . पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के छात्र-छात्राओं का जबरदस्त योगदान रहा

Latest News

Theft case: पुलिस जांच के घेरे में CAF जवान, चोर का पुराना साथी निकला

Theft case दुर्ग, 19 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चोरी के मामले में चौंकाने वाला मोड़...

More Articles Like This