Getting your Trinity Audio player ready...
|
दिल्ली: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सदन शुरू होने से पहले पीएम मोदी मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मानसून सत्र में आप सभी मीडिया जगत के लोगों का स्वागत है। मानसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है। अब तक जो खबरें मिलीं हैं। देश में मौसम बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है। कृषि को लाभदायक की खबरें हैं।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई सांसद संसद भवन पहुंच गए हैं। सत्र में ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम, डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर पर दावे और बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष इन सभी मुद्दों पर पीएम से जवाब चाहता।
रविवार को सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत विपक्ष ने इसके संकेत दे दिए है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि देश के मुखिया होने के नाते पीएम को जवाब देना नैतिक जिम्मेदारी है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- सदन चलाना सभी की जिम्मेदारी है। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प के ऑपरेशन सिंदूर पर किए दावों पर भी उचित जवाब देगी।