Sunday, October 19, 2025

श्रद्धा और भक्ति से सराबोर मां महामाया दुर्गा उत्सव, 13वें वर्ष में उमड़ा जनसैलाब

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती। पुराना स्टेट बैंक के पास मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा के पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन माता रानी की आरती के बाद भक्तों का तांता दर्शन के लिए लगा रहता है।

आरती उपरांत समिति द्वारा बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पूरे पंडाल परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल बना हुआ है। वहीं रात्रि में जगराता मंडली द्वारा मां का भव्य जगराता आयोजित किया जाता है, जिससे वातावरण भक्तिमय हो जाता है।

समिति के सदस्यों द्वारा लगातार 13वें वर्ष इस आयोजन को पूरी निष्ठा और भक्ति भावना के साथ संपन्न किया जा रहा है। श्रद्धालु जन समुदाय इस आयोजन को नगर का सांस्कृतिक व धार्मिक केंद्र मानकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This