Monday, October 27, 2025

श्याम से अरदास ,,26 अक्टूबर को बिलासपुर में ,प्रसिद्ध भजन गायक अपने भजनों से भक्तों को रिझाएंगे भजन सम्राट संजू शर्मा, राजू खंडेलवाल, गोविंद दामिनी होंगे शामिल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर/सक्ती छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर शहर में धार्मिक वातावरण को और भी मंगलमय बनाने के उद्देश्य से बिहारी विमल अग्रवाल सीए के निज निवास लिंक रोड सेंट्रल एवेन्यू अपार्टमेंट पर 26 अक्टूबर को भव्य कीर्तन एक शाम श्याम के नाम का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दे कि पावन महाराज श्री मानवेन्द्र सिंह चौहान (मंत्री श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटू श्याम जी) के सानिध्य में यह कीर्तन का आयोजन होने जा रहा है। इस कीर्तन में देश के प्रसिद्ध एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक संजू शर्मा (कोलकाता), राजू खंडेलवाल (मुम्बई) गोविंद दामिनी (कोलकाता) अपने मधुर भजनों से भक्तों को रिझाएंगे ,, सभी भक्तजनों को भक्ति रस में सरोबार करेंगे।

 

कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने बताया कि यह कीर्तन सांयकालीन समय पर प्रारंभ होगा ,जिसमे भजन संध्या संकीर्तन एवं आरती का आयोजन रहेगा।

 

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति, एकता और सद्भावना का संदेश फैलाना है। बिहारी विमल अग्रवाल सीए ने सभी श्रद्धालुओं श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार सहित 26 अक्टूबर को इस कीर्तन में सम्मिलित होकर इस पुण्य अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

Latest News

IPS Dangi’s wife: IPS रतनलाल डांगी की पत्नी और आरोप लगाने वाली महिला की मुलाकात

IPS Dangi's wife रायपुर। यौन शोषण के आरोपों में घिरे सीनियर आईपीएस रतनलाल डांगी के मामले में नया खुलासा...

More Articles Like This