Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा, 10 अक्टूबर। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर धारदार हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी भीम सारथी (22 वर्ष) निवासी थाना शिवरीनारायण था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बॉम्बे मार्केट के पास भीम सारथी राहगीरों को डराने के लिए हथियार लहरा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने टीम गठित कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
युवक के कब्जे से धारदार हथियार बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई की गई और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।