Thursday, September 4, 2025

शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर सिक्ख काउंसिल द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम हुआ,

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, राजधानी में देश की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहिदे आजम सरदारभगत सिंह जी की 96 वे बलिदान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल और रायपुर नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से भगत सिंह चौक में पुष्पांजलि और देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम रखा गया इस दौरान रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मिनल चौबे विधायक पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकांत राठौर, छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के हरपाल सिंह भामरा पार्षद व एम आई सी सदस्य अवतार बागल महेंद्र खोडियार, राजेश गुप्ता संजना हियाल भूपेंद्र मक्कड़ गगनदीप हंसपाल हरपाल भामरा सुखबीर सिंहोत्रा मनमोहन सैलानी किशोर महानंद, दलविंदर बेदी, कंवलजीत सिंह बांगा मोनू सलूजा लवली अरोरा, बंटी चावला अमरजीत सिंह संधू सहित प्रमुखजन उपस्थित थे अवसर पर देशभक्ति गीतों का भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
देशभक्ति गीतों की संध्या देर रात तक चली जे पी शर्मा इस दौरान पगड़ी संभाल जट्टा, मेरा रंग दे बसंती चोला, देश नू चल्लो देखो वीर जवानों सहित देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति हुई
छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि वीर शहीदों का स्मरण करते हुए मेरा रंग दे बसंती चोला कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीर शहीदों का स्मरण किया गया।

Latest News

चौकी बसदेई पुलिस ने कार में सफर कर रहे व्यक्ति की गाड़ी में पथराव करने के मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2...

सूरजपुर। दिनांक 10/08/25 के रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रेलवे क्रासिंग उचंडीह के पास एक व्यक्ति जो अपने...

More Articles Like This