Saturday, August 30, 2025

*व्यापारी वा नागरिकों के विरोध पर निगम प्रशासन ने किया तत्काल काम*

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

एक दिन पूर्व व्यापारी संघ द्वारा रोड में जमे पानी से स्नान किया और शासन प्रशासन को दिखाया कि आपके क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उसका सही से पालन नहीं हो रहा है जिस वजह से आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ में व्यापारी संघ के लोगों के धंधे पानी में भी काफी नुकसान हो रही है जिसकी जानकारी होने पर आज निगम के अधिकारी और क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित होकर समस्याओं का किया ज़ा रहा व्यवस्था, आपको बता दें ओवर ब्रिज का काम बंद है सर्विस रोड भी बदल है कुसमुंडा क्षेत्र के लोग बीते एक दशक से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं यहां फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य हुआ है लेकिन इमली छापर में निर्माण धीन और ब्रिज का काम बंद पड़ जाने की वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है विकास नगर कुसमुंडा फोर लाइन में से एक स्थान पर तो लगभग 100 मीटर तक का जल प्रभाव की स्थिति बनी हुई है व्यापारियों के साइड वाली सड़क से डामर पूरी तरह से उखड़ गई है इसके अलावा सर्विस रोड लंबी दूरी तक बेहद खराब हो चुकी है यह सड़क पर पानी जम रहा है इस सड़क में केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पड़ते हैं इमली छप्पर चौक चर्च परिसर के पास व्यापारी दुकानों के सामने तक तालाब की तरह स्थिति बनी हुई है जब तक शासन प्रशासन के विरोध में जनता उग्र नहीं होती तब तक प्रशासन संज्ञान किसी भी कार्य पर नहीं लेता यह कहा जाए प्रशासन शासन को सुनने की एक आदत सी हो गई है जब तक जनता परेशान ना हो जाए तब तक शासन प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेगति,जिसे देखते हुए आज निगम के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में जो समस्या है उसे समस्या को ठीक करने के लिए आज क्षेत्र में उपस्थित होकर समस्या का निराकरण किया जा रहा है जिसमें व्यापारी संघ द्वारा किए गए विरोध पर आज निगम कि जेसीबी मशीन और आल्हा अधिकारियों की उपस्थिति पर जमे हुए पानी की निकासी का काम जारी किया गया साथ ही स्थानीय पार्षद सर्व मंगल जॉन के मंडल अध्यक्ष एवं व्यापारी संघ के लोग आम नागरिक उपस्थित होकर जामे पानी की निकासी के लिए खड़े होकर व्यवस्था किया जा रहा है

Latest News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही: चपरासी ने बांटी दवाइयां, मरीजों की जान पर उठे सवाल

सरगुजा। जिले के मैनपाट कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में फार्मासिस्ट की...

More Articles Like This