Saturday, January 17, 2026

’ विशेष अभियान के तहत जिला सक्ती के वर्षो से फरार स्थायी वारंट व गिरफतार वारंटीयो को एवं शराब कोचियों को पिछले 24 घंटे में गिरफतार कर भेजा गया जेल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी और प्रकरण में अनुपस्थित गिरफ़्तार वारंटियों की न्यायालय उपस्थिति के लिए पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा लगातार निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में पिछले 24 घंटों में कुल 11 स्थायी वारंट और कुल 26 गिरफ्तारी वारंट की तामीली विधिवत कर वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया ।
तामील :-
कुल स्थाई वारंटियों की संख्या-11

कुल गिरफ्तारी वारंटियों की सँख्या-26

इसी तरह जिला शक्ति में शराब कोचियों के खिलाफ भी युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थानों से शराब कोचियों के विरुद्ध वृहद स्तर पर कार्यवाही की गई है जिसमें पिछले 24 घंटे के अंदर में कुल 106 लीटर शराब जप्त किया गया एवं आरोपियों को न्यायिक निर्माण पर जेल दाखिल किया गया जिसमे –
1.जैजैपुर से 21 लीटर शराब जप्त किए गए जिसमें कुल दो लोगों धनसाय आदित्य एवं नरेंद्र भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है।
2. थाना मालखरौदा से 40 लीटर जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया कीर्तन बंजारे एवं जयप्रकाश अंचल शामिल है।
3. थाना बाराद्वार से 17 लीटर जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया घासीराम उरांव।
4. थाना हसौद से कुल 22 लीटर मैं दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया रामचरण भारद्वाज एवं रूपेंद्र खूंटे।
5. कोतवाली थाना शक्ति से कल 6:30 लीटर के साथ एक व्यक्ति टांकेश्वर राठौर को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा जिला के फरार गिरफतार वारंटियों को अधिक से अधिक गिरफतार करने एवं जिला में शराब कोचिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर जड़ से खत्म करने की निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव जी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजलि गुप्ता तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर जिला शक्ति छत्तीसगढ़ के सभी थाना प्रभारी एवं समस्था स्टाफ को अलग अलग टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश के तहत उक्त सभी आरोपियों को गिरफतार कर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है यह कार्यवाही आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा

Latest News

Chhattisgarh News : नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप, कर्मचारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Chhattisgarh News :  दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर का एक मामला इन दिनों छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चर्चा का...

More Articles Like This