Getting your Trinity Audio player ready...
|
आमनदुला- विज्ञान अनुसंधान यात्रा अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता कक्षा 11 वीं विज्ञान संकाय के लिए छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों द्वारा कराया गया था।जिसमें सक्ती जिले में प्रथम स्थान शासकीय साहेब कबीर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोता विकास खण्ड मालखरौदा की दो छात्राएँ कु. शालिनी महंत और कु. प्रभा चंद्रा को मिला। जिन्हें छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान भवन रायपुर द्वारा अनुसंधान केन्द्र कलकत्ता प्रवास कराया गया।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के विज्ञान नोडल अधिकारी श्री छबि लाल राठौर शा.उ.मा.वि.पोरथा के द्वारा विद्यालय आकर शिक्षक/शिक्षिकाओं और छात्रों की मुक्त कंठ से बहुत-बहुत प्रशंसा की और बधाई देते हुए कहा कि यह प्रवास हमारे जिले और छात्र/छात्राओं के लिए बहुत बड़ी जीत की बात एवं ग्राम के साथ-साथ ब्लॉक के लिये भी सराहनीय कार्य हैं।
इस यात्रा के लिए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आर. चन्द्रा वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती आशा भारद्वाज, श्री भोज राम यादव,श्रीमती एस.आर. मिंज,श्रीमती एच.बंजारे,श्री डी.के.विश्वकर्मा, श्रीमती जी.भारद्वाज, श्रीमती ललिता मन्नाडे,पी.टी.आई.श्री झसेन्द्र गबेल,विज्ञान सहायक कु.नीतू बरेठा,कु.चंचला यादव,वरिष्ठ लिपिक श्रीमती सुनिता बंजारे,सहायक लिपिक श्रीमती ममता बरेठ,श्रीमती सिदार,कम्प्युटर आपरेटर श्री दिगपाल चंद्रा सहित विद्यालय के समस्त छात्राओं में हर्ष का माहौल है। सभी ने इन मेधावी और प्रतिभाशाली छात्रों को कलकत्ता प्रवास के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की है।।